प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद वाहिद ने पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से टेलीफोन पर बात की। बातचीत में उन्होंने मालदीव और भारत के बीच खास तथा करीबी संबंध बरकरार रखने का आश्वासन दिया। मोहम्मद वाहिद ने कहा कि वह अपने देश के संविधान और कानून को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने उनको अपनी शुभकामनाएं दी तथा कहा कि भारत मालदीव तथा उसके लोगों को ज़रूरत पड़ने पर अपना समर्थन और सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार रहा है । मोहम्मद वाहिद ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ जल्दी मिलने के अवसर का इंतज़ार रहेगा। डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसी बैठक का इंतज़ार रहेगा जिसमें दोनों पक्षों को अपने द्विपक्षीय संबंध मज़बूत करने का अवसर मिले। प्रधानमंत्री ने देश में शांति, समृद्धि तथा स्थिरता के लिए मालदीव के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी।