प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधानमंत्री ने मालदीव के नए राष्ट्रपतिडॉ. मोहम्मद वहीद और वहां के लोगों को भारत सरकार के निरंतर समर्थन और सहयोग का भरोसा दिलाया है। डॉ. वहीद को भेजे गए एक बधाई पत्र में डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा है किभारत, मालदीव की सरकार के साथ दोनों देशों की निरंतर सुरक्षा और समृद्धि के हित में काम करते रहने को प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए पत्र का मूल पाठ इस प्रकार है -
मालदीप के राष्ट्रपतिका पद संभालने पर मैं आपका अभिनंदन करता हॅू और बधाई देता हूं।
एक निकट और मित्र पड़ोसी के नाते भारत मालदीव की जनता के स्थिर, शांतिपूर्ण और समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए अपने सहयोग का भरोसा दिलाता है। हमारे दोनों देश समान नियतिसे बंधे हुए हैं और दोनों के सुरक्षा हित एक जैसे हैं। भारत आपके और मालदीव सरकार के साथ आपसी संबंधों को और घनिष्ठ बनाने, पारस्परिक सहयोग बढ़ाने और दोनों देशों की सुरक्षा, प्रगतिऔर समृद्धिके लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।