प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने केरल के राज्यपाल श्री एम.ओ.एच. फारूक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनके बेटे श्री फारूक शाहजहां को भेजे शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा है कि श्री एमओएच फारूक को उनकी प्रशासनिक योग्यताओं के लिए और जिन लोगों का वे प्रतिनिधित्व करते थे, उनके साथ उनके प्रगाढ़ संबंधों के लिए हमेशा याद किया जायेगा।
प्रधानमंत्री का संदेश इस प्रकार है:
मुझे श्री एमओएच फारूक के निधन का समाचार सुनकर गहरा दु:ख पहुंचा है, जो केरल के राज्यपाल पद पर कार्यरत थे। श्री एमओएच फारूक देश के वरिष्ठतम राजनीतिज्ञों में से एक थे और उन्होंने पाँच दशक तक विभिन्न सार्वजनिक पदों पर अपनी सेवाएं दीं। वे तीन बार पुद्दुचेरी के मंख्यमंत्री रहे और 1990 के दशक के शुरू के वर्षों में वे केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य रहे। वे सऊदी अरब में भारत के राजदूत भी रहे और उन्होंने सऊदी अरब के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने लम्बे और विशिष्ट कार्यकाल के दौरान श्री एमओएच फारूक ने सावर्जनिक जीवन की उच्चतम परम्पराओं को कायम रखा। उन्हें उनकी प्रशासनिक योग्यताओं के लिए और जिन लोगों का वे प्रतिनिधित्व करते थे, उनके साथ उनके प्रगाढ़ संबंधों के लिए हमेशा याद किया जायेगा। श्री फारूक के निधन से देश ने एक सुयोग्य राजनीतिज्ञ और जन-नेता को खो दिया है। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त करता हूं।