संसद में प्रधान मंत्री[वापस जाएं]

August 29, 2013
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री का राज्‍य सभा में आर्थिक स्थिति पर वक्‍तव्‍य

"इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि देश को मुश्किल आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इसके कई कारण हैं। मैं इससे इंकार नहीं करता कि कुछ घरेलू कारक इसके लिए जिम्‍मेदार हैं लेकिन अमरीका के मौद्रिक रुख में परिवर्तन के कारण अंतरराष्‍ट्रीय कारक भी इसके लिए जिम्‍मेदार हैं। सीरिया में नए तनावों के कारण उत्‍पन्‍न हुई कुछ समस्‍याएं भी है जो इस समय काफी गंभीर हैं तथा जिसका तेल की कीमतों पर निश्चित रूप से असर पड़ा है। इसलिए हमें उन सभी अनिश्चितताओं पर गौर करना होगा। कल मुझे बयान देकर बेहद खुशी होगी। मुझे इस पर थोड़ा विचार करना होगा कि मुझे क्‍या कहना है, लेकिन कल बयान देकर मुझे खुशी होगी।"