प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
23 अगस्त, 2013 को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री डॉ़. मनमोहन सिंह तथा इराक के प्रधान मंत्री श्री नूरी कामिल अल-मलिकी की मौजूदगी में भारत के जल संसाधन मंत्रालय तथा इराक के जल संसाधन मंत्रालय के बीच जल संसाधन विकास तथा प्रबंधन के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए जल संसाधन मंत्रालय के सचिव श्री आलोक रावत तथा भारत में इराक के राजदूत श्री अहमद तहसीन अहमद बेरवारी।
23 अगस्त, 2013 को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री डॉ़. मनमोहन सिंह तथा इराक के प्रधान मंत्री श्री नूरी कामिल अल-मलिकी की मौजूदगी में भारत गणराज्य के विदेश मंत्रालय तथा इराक गणराज्य के विदेश मंत्रालय के बीच फॉरेन ऑफिस कंसलटेशंस पर समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए विदेश मंत्रालय के सचिव(पूर्व) श्री अशोक के. कांता तथा इराक के उप विदेश मंत्री श्री नज़र अल-खैरुल्लाह।
23 अगस्त, 2013 को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री डॉ़. मनमोहन सिंह तथा इराक के प्रधान मंत्री श्री नूरी कामिल अल-मलिकी की मौजूदगी में भारत के पेट्रोलियम एवं प्राकृति गैस मंत्रालय तथा इराक के तेल मंत्रालय के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री डॉ. एम. वीरप्पा मोइली तथा इराक के तेल मंत्री श्री अब्दुल करीम लुऐबी बाहेध।
23 अगस्त, 2013 को नई दिल्ली में शिष्ट मंडल स्तरीय वार्ता में प्रधान मंत्री डॉ़. मनमोहन सिंह तथा इराक के प्रधान मंत्री श्री नूरी कामिल अल-मलिकी।
23 अगस्त, 2013 को नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में शिष्ट मंडल स्तरीय वार्ता से पहले इराक के प्रधान मंत्री श्री नूरी कामिल अल-मलिकी से मुलाकात करते प्रधान मंत्री डॉ़. मनमोहन सिंह।