प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
12 सितम्बर, 2013 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में शांति, निःशस्त्रीकरण और विकास 2012 के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान संबोधन करते हुए प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह।
11 सितंबर, 2013 को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और लाईबेरिया गणराज्य की राष्ट्रपति सुश्री एलन जॉनसन सरलीफ की उपस्थिति में संयुक्त आयोग की स्थापना के संबंध में भारत तथा लाईबेरिया के बीच एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए केंद्रीय विदेश मंत्री श्री सलमान खुर्शीद तथा लाईबेरिया के विदेश मंत्री श्री ऑगस्टिन पेहे नागाफुआन।
11 सितंबर, 2013 को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और लाईबेरिया गणराज्य की राष्ट्रपति सुश्री एलन जॉनसन सरलीफ की उपस्थिति में तेल तथा गैस के क्षेत्र में भारत तथा लाईबेरिया के बीच एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करती हुई पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा वस्त्र राज्य मंत्री श्रीमती पनबाका लक्ष्मी तथा लाईबेरिया के लैंड्स, माईंस तथा एनर्जी मंत्री श्री पैट्रिक सेंडोलो।
11 सितंबर, 2013 को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और लाईबेरिया गणराज्य की राष्ट्रपति सुश्री एलन जॉनसन सरलीफ की उपस्थिति में लाईबेरिया में विद्युत पारेषण एवं वितरण परियोजना के वित्त-पोषण के लिए 144 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण देने के संबंध में एक्जिम बैंक तथा लाईबेरिया सरकार के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए एक्जिम बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री टी. सी. ए. रंगनाथन तथा लाईबेरिया के विदेश मंत्री श्री ऑगस्टिन पेहे नागाफुआन।
11 सितंबर, 2013 को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और लाईबेरिया गणराज्य की राष्ट्रपति सुश्री एलन जॉनसन सरलीफ की उपस्थिति में छात्रों, फैकल्टी तथा विशेषज्ञों के शैक्षिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने तथा दोनों देशों के विदेश सेवा संस्थानों के बीच राजनयिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के स्वरूप और विषयों से जुड़ी सूचना साझा करने के संबंध में भारत तथा लाईबेरिया के विदेश सेवा संस्थानों के बीच एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करती हुई विदेश सेवा संस्थान, भारत सरकार की डीन सुश्री नेंगचा ल्होवम तथा विदेश सेवा संस्थान, लाईबेरिया सरकार के महानिदेशक डॉ. ऑगस्टिन कोने।