प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
21 अक्तूबर, 2013 को मास्को (रूस) में भारत-रूस के बीच 14वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और रशियन फेडरेशन के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन।
21 अक्तूबर, 2013 को मास्को (रूस) में भारत-रूस के बीच 14वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचते हुए प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और रशियन फेडरेशन के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन।
21 अक्तूबर, 2013 को मास्को (रूस) में प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और रशियन फेडरेशन के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन की उपस्थिति में भारत गणराज्य और रशियन फेडरेशन के बीच सजायाफ्ता व्यक्तियों के स्थानांतरण की संधि पर हस्ताक्षर करती हुई विेदेश सचिव श्रीमती सुजाता सिंह और रूस के न्याय मंत्री श्री एलेक्जेन्डर कोनोवालोव।
21 अक्तूबर, 2013 को मास्को (रूस) में प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और रशियन फेडरेशन के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन की उपस्थिति में भारतीय गणराज्य के भारतीय ऊर्जा दक्षता ब्यूरो और रशियन फेडरेशन के ऊर्जा मंत्रालय के फेडरल स्टेट बजट ऑर्गेनाइजेशन "रशियन एनर्जी एजेंसी" के बीच ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में समझौता झापन पर हस्ताक्षर करते हुए रशियन फेडरेशन में भारत के राजदूत श्री अजय मल्होत्रा और रशियन एनर्जी एजेंसी के उप-महानिदेशक श्री किरिल्ल वी. गैजेटसेव।
21 अक्तूबर, 2013 को मास्को (रूस) में प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और रशियन फेडरेशन के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन की उपस्थिति में भारत गणराज्य के भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और फेडरल एजेंसी ऑन टेक्निकल रेगूलेशन एण्ड मेट्रोलॉजी (जीओएसटी-आर) के बीच मानकीकरण और अनुरूपता आकलन के क्षेत्र में समझौता झापन पर हस्ताक्षर करते हुए भारत के राजदूत श्री अजय मल्होत्रा और रशियन फडरेशन के फेडरल एजेंसी ऑन टेक्निकल रेगूलेशन एण्ड मेट्रोलॉजी (जीओएसटी-आर) के प्रमुख श्री ग्रेगरी आल्किन।