प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
1. सरकार ने (क) नीति निर्देशन (ख) समीक्षा एवं (ग) ऐसे मंत्रालयों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने के लिए भारत की पोषण संबंधी चुनौतियों पर प्रधानमंत्री की एक राष्ट्रीय परिषद स्थापित करने का निर्णय लिया है इन मंत्रालयों की पोषण संबंधी चुनौतियों के प्रति क्षेत्रीय जिम्मेदारी होगी।
2. परिषद का संघटन इस प्रकार होगा:-
अध्यक्ष:- प्रधानमंत्री
सदस्य:-
1. मानव संसाधन विकास मंत्री
2. कृषि, उपभोक्ता मामले एवं खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री
3. वित्त मंत्री
4. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री
5. महिला एवं बाल विकास मंत्री
6. ग्रामीण विकास मंत्री
7. शहरी विकास मंत्री
8. सूचना एवं प्रसारण मंत्री
9. पंचायती – राज मंत्री
10. उपाध्यक्ष, योजना आयोग
11. मंत्रिमंडलीय सचिव
12 डा. सी.गोपालन
13. डा. रानी बंग, गढ़चिरौली
14. श्री सचिन पायलट, सांसद
15. डा. अरुण गुप्ता, स्तनपान एसोसिएशन
16. डा. प्रेमा रामाचन्मिरान निदेशक, भारतीय पोषण प्रतिष्ठान
17. डा.रोहिणी नवयार
18. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव – सदस्य संयोजक
अध्यक्ष, संदर्भ के आधार पर परिषद की किसी भी बैठक में अन्य किसी मंत्रालय/ अधिकारी को आमंत्रित कर सकते हैं।
संबंधित मंत्रालयों के निम्नलिखित सचिव बैठक में विशेष तौर पर आमंत्रित किए जांएगे:-
1. सचिव, योजना आयोग
2. सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग
3. सचिव, व्यय विभाग
4. सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
5. सचिव, विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय
6. सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
7. सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय
8. सचिव, शहरी विकास मंत्रालय
9. सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
10 सचिव, पंचायती राज मंत्रालय
3. विचारार्थ विषय
परिषद के समक्ष निम्नलिखित विषय विचारार्थ हो सकते हैं:-
(क) भारत की पोषण संबंधी चुनौतियों से समन्वित अंतर क्षेत्रीय कार्रवाई क माध्यम से निपटने के लिए नीति निर्देश देना।
(ख) पोषण के लिए त्रैमासिक आधार पर समीक्षा कार्यक्रम
4. इस परिषद् को प्रधानमंत्री कार्यालय द्धारा सेवाएं प्रदान की जाएगी जो आवश्यकता पड़ने पर सरकार के किसी भी मंत्रालय/ विभाग/ एजेंसी से आवश्यक सहयोग ले सकता है।
ह./-
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव