प्रधान मंत्री की समितियां एवं परिषदें[वापस जाएं]

प्रधानमंत्री - जलवायु परिवर्तन परिषद

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 6 जून 2008 को प्रधानमंत्री - जलवायु परिवर्तन परिषद नामक समिति गठित की गई। इसे यह जलवायु परिवर्तन के निर्धारण, अनुकूलन और न्यूनीकरण के लिए राष्ट्रीय कार्रवाई का समन्वय करेगी।

प्रधानमंत्री - जलवायु परिवर्तन परिषद का संघटन इस प्रकार है।

अध्यक्ष

(1) प्रधानमंत्री

सदस्य

(2) विदेश मंत्री

(3) वित्त मंत्री

(4) पर्यावरण और वन मंत्री

(5) कृषि मंत्री

(6) जल संसाधन मंत्री

(7) विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री

(8) नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्री

(9) उपाध्यक्ष, योजना आयोग

(10) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

(11) डा.सी.रंगाराजन, अध्यक्ष, आर्थिक सलाहकार परिषद

(12) श्री रतन टाटा, अध्यक्ष निवेश आयोग

(13) श्री वी कृष्णामूर्ति, अध्यक्ष, राष्ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्पर्धा परिषद्।

(14) डा. आर चिदम्बरम, प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार

(15) डा. आर के पचौरी, अध्यक्ष, टेरी

(16) डा. प्रदीप्तो घोष

(17) डा. नितिन देसाई

(18) डा. सुनीता नारायण

(19) श्री चंद्रशेखर दासगुप्ता

(20) श्री अजय माथुर , अध्यक्ष, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो

(21) डा. ज्योति पारिख, निदेशक, ईरेडी

(22) श्री राज चेन्गप्पा

(23) डा. आर रामचंद्रन

(24) विदेश सचिव

(25) सचिव, पर्यावरण और वन मंत्रालय

(26) प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव – संयोजक 

अध्यक्ष समिति की किसी भी बैठक में संदर्भ के आधार पर किसी अन्य मंत्री / अधिकारी / विशेषज्ञों को आमंत्रित कर सकता है।

चार्टर

समिति निम्नलिखित नियत कार्यों पर ध्यान केंद्रित करेगी:

(क) राष्ट्रीय स्तर पर जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर समन्वित जवाब तैयार करना।

(ख) जलवायु परिवर्तन के निर्धारण, अनुकूलन और न्यूनीकरण के क्षेत्र में कार्रवाई योजनाओं के प्रतिपादन पर निगरानी रखना।

(ग) नीति के मुख्य निर्णयों को आवधिक रुप से मॉनीटर करना।

इस समिति को प्रधानमंत्री कार्यालय सेवाएं प्रदान करेगा जो किसी  मंत्रालय/ विभाग/ सरकारी एजेंसी से आवश्यकतानुसार सहयोग प्राप्त कर सकता है। विशेष रुप से पर्यावरण और वन मंत्रालय इस समिति के कार्य के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को सहयोग प्रदान करेगा।