प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् का गठन 29 दिसंबर, 2004 को किया गया, जिसके अध्यक्ष कैबिनेट रैंक के होंगे। वर्तमान में, डॉ. सी. रंगराजन इसके अध्यक्ष हैं।
परिषद् के सदस्यगण हैं:– डॉ. सौमित्र चौधरी (आर्थिक सलाहकार, आईसीआरए), डॉ. विजय शंकर व्यास (अध्यक्ष, एशियन सोसायटी ऑफ एग्रीकल्चरल इकॉनामिस्ट्स), डॉ. पुलिन बी. नायक एवं डॉ. दिलीप एम. नचाने। परिषद् के सदस्यों का दर्जा राज्य मंत्री का होगा।
प्रधान मंत्री द्वारा समय-समय पर परिषद को भेजे गए नीतिगत मामलों पर सलाह देने के अलावा आर्थिक सलाहकार परिषद प्रधान मंत्री के लिए देश एवं विदेशों में आर्थिक विकासों पर एक मासिक रिपोर्ट तैयार करती है। यह नियमित रूप से आर्थिक गतिविधियों की समीक्षा करती है एवं देश एवं विदेश में हो रही महत्वपूर्ण गतिविधियों की ओर प्रधान मंत्री का ध्यान आकर्षित करती है तथा उचित नीतिगत् जवाब हेतु सुझाव भी देती है।