भाषण [वापस जाएं]

September 21, 2013
जयपुर, राजस्थान


जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन के प्रथम चरण के तहत चालू किया गया सौर बिजली संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करने और जयपुर मेट्रो के चरण - 1 बी की आधारशिला रखने के अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन

प्रधानमंत्री ने आज राजस्थान में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन के प्रथम चरण के तहत चालू किया गया सौर बिजली संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया और जयपुर मेट्रो के चरण - 1 बी की आधारशिला रखी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन इस प्रकार है:-

"आज का समारोह जिन दो प्रोजेक्ट्स से संबंध रखता है उन दोनों का मक़सद हमारे पर्यावरण को और जयपुर और राजस्थान के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है।

आज हम जवाहरलाल नेहरू नेशनल सोलर मिशन के तहत राजस्थान के कुछ ऐसे सोलर इनर्जी प्रोजेक्ट्स को राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैंए जो राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ दिए गए हैं। आज जयपुर मेट्रो के फेज- 1बी पर काम की शुरूआत का भी दिन है। ये दोनों प्रोजेक्ट्स अपने.अपने तरीके से पेट्रोल, डीजल और कोयले पर हमारी निर्भरता और कार्बन उत्सर्जन को कम रखने में हमारी मदद करेंगे।

मैं इन प्रोजेक्ट्स से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक तौर से बधाई देता हूं। मैं खासतौर पर अपने सहयोगी डॉण् फारूक अब्दुल्ला साहिब को बधाई देता हूंए जो नवीकरणीय ऊर्जा और सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद कई उपलब्धियां हासिल की हैंए जिनकी एक मिसाल राजस्थान के सोलर इनर्जी प्रोजेक्ट्स हैं। मैंए राजस्थान के मुख्य मंत्री और मेरे मित्र श्री अशोक गहलोत जी को भी बधाई देता हूंए जिन्होंने राजस्थान राज्य और ख़ास तौर पर जयपुर में आम आदमी की ज़िन्दगी को बेहतर बनाने के लिये कड़ी मेहनत की है। जयपुर मेट्रो इस बात की जीती जागती मिसाल है कि किस तरह श्री गहलोत ने खुद राजस्थान सरकार के बूते पर जयपुर शहर में सुधार लाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं।

किसी भी देश में शहर उसके आर्थिक विकास के इंजन होते हैं। हमारी जीडीपी में शहरों का योगदान तक़रीबन 60 फीसद से ज़्यादा है। ऐसा अनुमान है कि 2031 तक लगभग 60 करोड़ लोग शहरी क्षेत्रों में रहने लगेंगे। देश में तेज़ी से होते शहरीकरण की वजह से हमारे सामने बहुत सी चुनौतियां हैं। इनमें से एक चुनौती सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की हैए जो शहरों के सही विकास के लिए बहुत ज़रूरी है। मेट्रो परिवहन इस चुनौती का एक अच्छा हल है। जयपुर मेट्रो प्रोजेक्ट जयपुर शहर की एक बड़ी ज़रूरत को पूरा करेगा।

मुझे यह बताया गया है कि देशभर में सबसे अधिक दुपहिए जयपुर में ही हैं। यह चीज़ यहां पर एक अच्छी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की कमी को ज़ाहिर करती है। जयपुर मेट्रो इस खूबसूरत शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मज़बूत करेगाए जिससे यहां के निवासियों को और यहाँ भारी तादाद में आने वाले पर्यटकों को सुविधा पहुंचेगी। मैं श्री अशोक गहलोत जी और राज्य मंत्रिमण्डल के उनके सहयोगी साथियों की तारीफ़ करना चाहूंगा जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का काम किया है।

जिस तरह एक कारगर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था डीजल और पेट्रोल के इस्तेमाल में कमी लाती हैए उसी तरह सौर ऊर्जा हमारी ऊर्जा सुरक्षा को मज़बूत करने का एक बड़ा ज़रिया बन सकती है। आप सभी यह जानते हैं कि तेज़ आर्थिक विकास के लिये यह बात बहुत जरूरी है कि सस्ते दामों पर आसानी से ऊर्जा उपलब्ध हो। पिछले दशक में हमारी ऊर्जा की जरूरत काफी बढ़ी है। फिर भीए हम अपनी ऊर्जा की जरूरतों के एक बड़े हिस्से को पूरा करने के लिये लगातार महंगे होते आयात पर निर्भर रहे हैं। इसके अलावाए कोयलाए तेल तथा गैस के उपयोग से कार्बन उत्सर्जन बढ़ता है और पर्यावरण पर इस का बुरा असर भी पड़ सकता है। जिससे हमारे पर्यावरण पर ख़राब असर पड़ता है। इन सब बातों के मद्देनज़र नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को तेज़ी से बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है।

यह हमारी खुशकिस्मती है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में ज्यादातर वक्त सूरज की रौशनी उपलब्ध रहती है। इसलिएए सौर ऊर्जा हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। जवाहरलाल नेहरू नेशनल सोलर मिशन उन 8 मिशनों में से एक है जिन्हें हम जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत लागू कर रहे हैं। इसकी शुरूआत 2010 में की गई थी। इस मिशन में 2020 तक 20,000 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सौर ऊर्जा बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। मुझे खुशी है कि सोलर कमीशन पर ठीक दिशा में कार्रवाई की जा रही है और देश मे ग्रिड से जुड़े सौर ऊर्जा परियोजनाओं की कुल क्षमता अब 1970 मेगावाट हो गई है। इसमें से 640 मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट्स मिशन की केन्द्रीय योजनाओं के तहत शुरु किए गए हैं और इनमें से आधे से ज्यादा राजस्थान में लगाए गए हैं।

राजस्थान में सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावनाएं ख़ास तौर पर ज़्यादा हैं। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि राज्य सरकार सौर ऊर्जा बनाने की क्षमता बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

यह बात साफ है कि हमें नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन की क्षमता बहुत अधिक बढ़ाने की सख्त ज़रूरत है। ऐसा होने पर ही इसका उत्पादन मूल्य कम होगा और यह पर्याप्त मात्रा में उद्योगों और आम आदमी के उपयोग के लिए उपलब्ध हो सकेगी। साथ.साथ हमेंए नवीकरणीय ऊर्जा को उत्पादन के स्थान से उपयोग की जगह तक पहुंचाने के लिए भी बुनियादी ढांचा विकसित करना होगा।

इसके अलावा नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित साजो.सामन को देश में बनाने की क्षमता विकसित करना भी ऊर्जा के क्षेत्र में हमारी आत्मनिर्भरता के लिए बहुत ज़रूरी है। मिसाल के तौर पर हमें देश में सोलर सेल्स बनाने की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है।

इस प्रयास में, हमें अपने उद्योगों की सहायता की जरूरत पड़ेगी। मैं तमाम प्रोजेक्ट डेवलपर्स को बधाई देता हूं जिन्होंने अब तक हासिल की गई कामयाबियों में योगदान और साथ दिया है। मैं यह भी आशा करता हूं कि इस दिशा में जो तेज़ी आई हैए इसे आने वाले समय में जारी रखा जाएगा।

आज के मौके पर मैं दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का ज़िक्र भी करना चाहूंगा। इस प्रोजेक्ट को लागू करने की दिशा में हमने काम करना शुरू कर दिया है। दोनों सबंधित राज्य सरकारों ने प्रोजेक्ट को अपनी सहमति दे दी है। इससे जयपुर और दिल्ली के बीच का सफर सिर्फ दो घंटे में तय हो सकेगा। इसके आस.पास नए शहर और औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे जिससे लोगों की खुशहाली बढ़ेगी। हम इस प्रोजेक्ट को एक प्राथमिकता के रूप में आगे बढ़ाएंगे।

यह प्रोजेक्ट उन कोशिशों की एक मिसाल है जो केन्द्र की यूपीए सरकार ने पिछले 9 सालों में आम आदमी की भलाई के लिए की हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को रोजगार की गारंटी उपलब्ध कराई गई है। शिक्षा के अधिकार की बदौलत आज लगभग देश के सभी बच्चे प्राथमिक शिक्षा का लाभ पा रहे हैं। मध्याह्न भोजन योजना में रोज़ 11 करोड़ से ज्यादा बच्चों को स्कूलों में दोपहर का भोजन दिया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बड़े पैमाने पर विस्तार किया गया है। अभी हाल ही में हमने खाद्य सुरक्षा कानून बनाया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में 75 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 50 प्रतिशत लोगों को सस्ती दरों पर अनाज उपलब्ध कराया जाएगा।

पिछले 9 सालों में हमने देश के अन्दर बुनियादी ढांचा क्षेत्र भी अच्छी प्रगति की है। बिजली उत्पादन में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है। देश में बहुत से नये हवाई अड्डे विकसित किए गए हैं। बहुत से शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। सूचना के अधिकार कानून के जरिए आज आम आदमी को सरकारी काम के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकती है। जिससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता बढ़ रही है।

मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि राजस्थान की राज्य सरकारए इस महान शहर के विकास को प्राथमिकता दे रही है। इन प्रयासों में केन्द्र सरकार ने पूरा सहयोग दिया है। मेट्रो प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक लागू किए जाने के लिए और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के तेज़ विकास के लिए मैं अपनी शुभकमानाएं देता हूं। मैं जयपुर और राजस्थान की जनता की खुशहाली और समृद्धि के लिए भी अपनी शुभकामनाएं देता हूं।"