वेबसाइट नीति[वापस जाएं]

उपयोग की शर्तें

यह वेबसाइट राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र द्वारा निरूपित और संचालित है और इसकी सामग्री प्रधान मंत्री कार्यालय, भारत सरकार द्वारा देखी जाती है। हालांकि इस वेबसाइट पर दी गई सामग्री की सत्यता और समसामयिकता सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किए गए हैं, फिर भी इसे कानूनी वक्तव्य न समझा जाए अथवा किसी कानूनी प्रयोजन हेतु इसका प्रयोग न किया जाए। किसी भ्रम अथवा संदेह की स्थिति में प्रयोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे प्रधान मंत्री कार्यालय से और/अथवा अन्य स्रोत/स्रोतों से इसकी पुष्टि/जांच करा लें और उपयुक्त पेशेवर सलाह प्राप्त करें। किसी भी परिस्थिति में प्रधान मंत्री कार्यालय इस वेबसाइट के प्रयोग से होने वाले किसी व्यय, हानि अथवा क्षति, किसी भी तरह की अप्रत्यक्ष अथवा पारिणामिक हानि अथवा क्षति अथवा कोई व्यय, डाटा की हानि के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। ये निबंधन और शर्तें भारतीय कानूनों द्वारा शासित होंगी और उन्हीं के अनुसार इनका आशय निकाला जाएगा। इन निबंधनों और शर्तों से उत्पन्न होने वाला कोई भी विवाद भारत के न्यायालयों के क्षेत्राधिकार में आएगा।

कॉपीराइट नीति

इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री का निःशुल्क पुनः इस्तेमाल किया जा सकता है और इसकी विषय-वस्तु का इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह के पूर्वानुमोदन की आवश्यकता नहीं है। इस सामग्री को पुनः इस्तेमाल करने की अनुमति किसी तीसरे पक्ष की सामग्री पर लागू नहीं होगी। ऐसी सामग्री का पुनः इस्तेमाल करने का प्राधिकार संबंधित विभागों/कॉपीराइट धारकों से प्राप्त किया जाएगा। सामग्री को सही रूप में पुनः इस्तेमाल में लाया जाना चाहिए और इसका इस्तेमाल मनमाने ढंग से अथवा गुमराह करने वाले संदर्भ में नहीं किया जाना चाहिए। जहां कहीं भी सामग्री प्रकाशित की जा रही हो अथवा किसी अन्य को जारी की जा रही हो, वहां स्रोत का उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाए।

गोपनीयता नीति

यह वेबसाइट आपकी कोई विशिष्ट निजी जानकारी (जैसे नाम, फोन नंबर अथवा ई-मेल पता) स्वतः स्वीकार नहीं करती है, बल्कि यह हमें आपको व्यक्तिगत रूप से पहचानने की अनुमति देती है। जब कभी यह वेबसाइट आपसे अपनी निजी जानकारी देने (उदाहरण के तौर पर प्रामाणिक प्रयोजन) का अनुरोध करे, तो आपको यह बताया जाएगा कि किस प्रयोजन विशेष हेतु जानकारी एकत्र की जा रही है और आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के पर्याप्त सुरक्षोपाय किए जाएंगे।

हम इस साइट पर दी गई किसी निजी पहचान-योग्य जानकारी न तो किसी तीसरे पक्ष (सार्वजनिक/निजी) को बेचते हैं और नहीं उनसे साझा करते हैं।

हम प्रयोक्ता के बारे में कतिपय जानकारी प्रयोक्ता के ब्राउजिंग की प्रक्रिया के दौरान एकत्र करते हैं जैसे- इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पता, डोमेन का नाम, ब्राउजर का प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम, साइट देखने की तारीख और समय तथा देखे गए पृष्ठ। हम अपनी साइट देखने वाले व्यक्तियों की पहचान के साथ इन पतों को जोड़ने का प्रयास तब तक नहीं करते हैं, जब तक कि वेबसाइट को क्षति पहुंचाने के प्रयास का पता न चले।

सहबद्ध करने की नीति

बाह्य वेबसाइटों / पोर्टलों के लिए लिंक

इस वेबसाइट में आपको अन्‍य वेबसाइटों / पोर्टल के अनेक लिंक मिलेंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय लिंक की वेबसाइटों की विश्‍वसनीयता और सामग्री के लिए जिम्‍मेदार नहीं है और न ही इनके द्वारा अभिव्‍यक्‍त विचारों को अनिवार्य रूप से पृष्‍ठांकित करता है। केवल इनके लिंक का मौजूद होना या इस वेबसाइट की सूची में इनका नाम होने से किसी प्रकार के पृष्‍ठांकन नहीं माने जाए। हम यह गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक हर समय कार्य करेंगे और इन लिंक से जुड़े पेजों की उपलब्‍धता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।

अन्य वेबसाइटों / पोर्टलों से प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट के लिए लिंक

इस साइट से किसी वेबसाइट / पोर्टल को जोड़ने के लिए हाइपर लिंक के इस्‍तेमाल से पूर्व अनुमति की आवश्‍यकता है। इसकी अनुमति, उन पेजों की साग्री के प्रकार का विवरण, जहां से यह लिंक दिया जाना है और हाइपर लिंक की भाषा अपना नाम @nic.in को भेज कर अनुरोध कर दिया जाए।