भाषण [वापस जाएं]

August 17, 2012
नई दिल्‍ली


पूर्वोत्‍तर के लोगों की सुरक्षा पर प्रधानमंत्री का राज्‍यसभा में बयान

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पूर्वोत्‍तर के लोगों की सुरक्षा पर आज राज्‍यसभा में दिये गये बयान का अनूदित पाठ इस प्रकार है -सभापति महोदय, मैं इस बेहद संवदेनशील मुद्दे पर विपक्ष के नेता और अपने अन्‍य सहयोगियों के विचार से पूरी तरह सहमत हूं। सम्‍मानित सदस्‍यों के बेहद संयम के साथ रखे गये विचारों पर उन्‍हें धन्‍यवाद भी देता हूं। पूर्वोत्‍तर क्षेत्र हमारे देश का बेहद संवदेनशील इलाका है लेकिन एक बात मैं कहना चाहूंगा कि कोकराझार और अन्‍य इलाकों में जो कुछ भी घटा इसका दुरूपयोग देश के अन्‍य इलाकों में ऐसी अफवाहें फैलाकर नहीं करना चाहिए कि इससे पूर्वोत्‍तर के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करें। हम सबका यह दायित्‍व है कि दलगत भावना से ऊपर उठकर हमें देश की एकता, अखंडता और साम्‍प्रदायिक सौहार्द के प्रति इस तरह की अफवाहों को दूर करने के लिए एक वातावरण तैयार करने के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए ताकि पूर्वोत्‍तर के लोग हृदय से यह महसूस कर सके कि हमारे देश का प्रत्‍येक हिस्‍सा उनका स्वागत करता है। यदि कोई अराजक तत्‍व अथवा लोग जो ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं, मेरा मानना है कि उन्‍हें कानून के दायरे में लाना चाहिए। इस मामले में, मैं विभिन्‍न राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के संपर्क में हूं और आपको विश्‍वास दिलाता हूं कि देश के प्रत्‍येक हिस्‍से में पूर्वोत्‍तर के हमारे मित्रों, बच्‍चों और नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे इसलिए विभिन्‍न क्षेत्रों एवं विभिन्‍न समुदायों की शांति और बंधुत्‍व को नुकसान पहुंचाने वाले अराजक तत्‍वों को हमें देशभक्‍तों की तरह यह संदेश देना चाहिए कि यह देश हममें से किसी भी व्‍यक्ति की तरह पूर्वोत्‍तर के लोगों का भी है और हम इस सदन की ओर से एक मत होकर उनके समर्थन में खड़े हैं। पूर्वोत्‍तर के लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने पर हम मिलकर काम करेंगे। इस बेहद संवेदनशील मुद्दे पर समस्‍याएं उत्‍पन्‍न करने वाले सभी अराजक तत्‍वों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण करने और उनकी लगाम कसने के लिए एक साथ काम करेंगे।