भाषण [वापस जाएं]

May 22, 2012
नई दिल्‍ली


संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन– 2 सरकार की तीसरी वर्षगांठ जनता के लिए रिपोर्ट जारी प्रधानमंत्री का भाषण

प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के भाषण का अनुदित मूल पाठ निम्नानुसार है।

दूसरी यूपीए सरकार का तीसरा वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में आप सबका स्वागत करते हुए मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है।

मैं समझता हूं कि जनता के नाम वार्षिक रिपोर्ट में, जिसे हम आज जारी कर रहे हैं, पिछले वर्ष के दौरान जो उपलब्धियां हमने हासिल की हैं, उनके बारे में यह एक वस्तुनिष्ठ वक्तव्य है। मैं अपने कार्य निष्पादन पर एक सुविज्ञ और सकारात्मक बहस का स्वागत करता हूं।

मैं पहला व्यक्ति हूं जो कहना चाहता हूं कि हमें और अच्छा करने की आवश्यकता है लेकिन हमने अच्छी उपलब्धियां प्राप्त की हैं, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।

अतंर्राष्ट्रीय आर्थिक वातावरण विपरीत होने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2011-12 में लगभग 7 प्रतिशत बढ़ी, जो कि विश्व में सबसे अधिक में से एक है। यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान विकास की सतत् उच्च दर ने हमें समग्र और समान विकास के हमारे एजेंडे को जारी रखने और शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसे सामाजिक क्षेत्र के लिए और अधिक संसाधन जुटाने योग्य बनाया है।

मैं यहां अपनी नीतियों की कुछ उपलब्धियों पर प्रकाश डालूंगा जिनका उद्देश्य आम आदमी को राहत पहुंचाना है।

यूपीए सरकार का कार्यकाल शुरू होने से पहले गरीबी जिस स्तर पर थी, उससे दोगुनी दर पर कम हुई है।

कृषि में उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त की गई हैं। 11वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि की विकास दर 3.3 प्रतिशत वार्षिक बढ़ी है जबकि 10वीं पंचवर्षीय योजना में यह 2.3 प्रतिशत वार्षिक थी। ग्रामीण मजदूरों के पारिश्रमिक में भी वृद्धि हुई है। किसानों को उनकी फसलों के अच्छे दाम दिए गए हैं। इस वर्ष खाद्यान का रिकार्ड उत्पादन हुआ और यह हमारे इतिहास में पहली बार 250 मिलियन टन को पार कर गया है।

दो लाख करोड़ रूपये से अधिक राशि 2.75 करोड़ सीमांत और छोटे किसानों को ऋणों के रूप में वितरित की गई।

प्राथमिक विद्यालयों में दाखिले लगभग सर्वव्यापक हो गए हैं। हमने पिछले दो वर्षों में 51,000 विद्यालय खोले हैं और 6.8 लाख शिक्षकों को नियुक्त किया है।

अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अब देश के प्रत्येक पांच परिवारों में से एक परिवार में पहुंच गई है।

भारत विश्व का सर्वाधिक तेजी से बढ़ता हुआ दूसरा दूरसंचार बाजार बन गया है। हमने पिछले वर्ष लगभग 10 करोड़ नये टेलिफोन कनेक्शन दिए हैं जिनमें से 4 करोड़ से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

हमने पिछले वर्ष 20 हजार मेगावाट बिजली पैदा करने की नई क्षमता विकसित की है जो कि 10वीं पंचवर्षीय योजना की समूची अवधि के दौरान तैयार की गई क्षमता के लगभग बराबर है। हमने पिछले वर्ष ग्रामीण भारत में बिजली के 35 लाख नये कनेक्शन दिए।

अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए अवसरों का विस्तार करने में सहायक सकारात्मक उपाय यूपीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। इन प्रयासों को और तेज किया जा रहा है।

पिछले वर्ष लंबी दूरी का प्रक्षेपास्त्र अग्नि-5 का सफल प्रक्षेपण और आरआईएसएटी-1 उपग्रह का सफलतापूर्वक निर्माण और प्रक्षेपण किया गया, जो बादलों में भी फोटो ले सकता है। मैं इन महान उपलब्धियों के लिए अपने वैज्ञानिकों और तकनीकीविदों को बधाई देता हूं।

देश के अंदर सुरक्षा का परिदृश्य कुल मिलाकर संतोषजनक रहा है। कश्मीर में पंचायती चुनावों का शांतिपूर्ण संपन्न होना और उनमें बड़ी संख्या में मतदाताओं के भाग लेने से पता चलता है कि राज्य में स्थिति बदल रही है। तथापि, नक्सलवाद अभी भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है और इस समस्या के निदान के लिए मैं संबद्ध सभी राज्य सरकारों के सहयोग का अनुरोध करता हूं।

जहां तक विदेश नीति का संबंध हैं। हमारे पड़ोसी देशों, खासकर बंगलादेश, पाकिस्तान और म्यामार के साथ हमारे संबंध उल्लेखनीय रूप से बेहतर हुए हैं। नई दिल्ली में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की सफलता से वैश्विक स्तर पर भारत की उभरती हुई उपस्थिति का पता चलता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार सदस्य के रूप में हमने विश्व की समस्याओं के निदान में महत्वपूर्ण योगदान किए हैं।

इन वास्तविक और ठोस उपलब्धियों के बावजूद कई अनिश्चितताएं बनी हुई हैं और उसे पूरा करने के लिए हमारे सामने एक बड़ा एजेंडा है। हम दृढ़ता से इन कार्यों को पूरा करेंगे।

राजस्व एकत्र करने और खर्च करने के बारे में जटिल निर्णय लेने होंगे। केन्द्र और राज्यों दोनों को वित्तीय रूप से जिम्मेदार बनना होगा। हमें कार्यान्वयन में आने वाली बाधाओं को भी दूर करना होगा जो बड़ी परियोजनाओं को शुरू होने से रोक रहे हैं। हमें समग्र विकास, खासकर स्वास्थ्य और शिक्षा के बारे में अपनी नीतियों के कार्यान्वयन की गति को तेज करना होगा। हमारे देश के सामने महत्वपूर्ण मुद्दों पर केन्द्र और राज्यों के बीच समन्वय बढ़ाने की हमें आवश्यकता है।

कुछ लोगों ने हमारी विकास प्रक्रिया के टिकाऊपन पर प्रश्न चिन्ह लगाए हैं। मुझे विश्वास है कि हम इन आशंकाओं को गलत सिद्ध करेंगे। मैं मानता हूं कि हमें अपनी अदायगी संतुलन पर दबाव का सामना करना पड़ रहा है और वित्तीय स्थिति का सावधानीपूर्वक प्रबंध करने की आवश्यकता है। घरेलू और विदेशी दोनों में औद्योगिक निवेश के वातावरण को बेहतर बनाने के सुदृढ़ उपाय करने की आवश्यकता है। भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पर्यावरण से संबंधित मामलों को त्वरित प्राथमिकता के साथ हल करना होगा। हमें अनाज के भंडारण की अधिक क्षमता तैयार करके खाद्य सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। हमें बहुआयामी उपायों से कुपोषण की समस्या को हल करना चाहिए। हमें अपने कौशल विकास कार्यक्रम का स्तर बढ़ाने की भी आवश्यकता है।

हम इस बात को समझते हैं कि भ्रष्टाचार के मामले पर लोगों में आक्रोश और निराशा है। मैं अपने लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम विधायी और प्रशासनिक दोनों उपायों के जरिए इस समस्या को हल करने के लिए सच्चे मन से काम कर रहे हैं। लोकपाल के गठन, सार्वजनिक उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं की समय पर उपलब्धि सुनिश्चित करने और न्यायिक जवाबदेही के लिए विधेयक संसद के सामने है।

हम दोषियों के लिए कड़े दंड को सुनिश्चित करने के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों को आश्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वे राष्ट्रहित में वास्तविक निर्णय लेने में सुरक्षित महसूस कर सकें।

मुझे विश्वास है कि हमारे लोगों के कठोर परिश्रम और उसे प्राप्त हमारी सरकार के समर्थन से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि हमारी अर्थव्यवस्था फिर बेहतर हो जाएगी।

मैं वचन देता हूं कि यूपीए सरकार इन राष्ट्रीय कार्यों को पूरा करने के लिए नये दृढ़ संकल्प के साथ काम करेगी।

मैं सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूं कि वे पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण से ऊपर उठें और हमारे हाथ मजबूत करें ताकि भारत अधिक विश्वास के साथ विश्व के अनिश्चित वातावरण का मुकाबला कर सके और एक राष्ट्र के रूप में हम इन चुनौतियों का मिलकर सामना कर सकें।

यूपीए सरकार द्वारा 9वें वर्ष में प्रवेश के समय मैं अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराता हूं कि हम उन मूल्यों, लक्ष्यों और नीतियों के प्रति वफादार रहेंगे जिन्होंने हमारे लाखों देशवासियों में नई आशा पैदा की है। जयहिन्द।