भाषण [वापस जाएं]

January 6, 2012
नई दिल्ली


त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री का वक्तव्य

त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर की प्रथम राजकीय भारत यात्रा पर उनका स्वागत करना सम्मान का विषय है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर बल देते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि- "हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रधानमंत्री बिसेसर की यात्रा का विशेष महत्व है क्योंकि प्रधानमंत्री बिसेसर को प्रथम महिला भारतीय प्रवासी राष्ट्र-प्रमुख होने का विशिष्ट गौरव प्राप्त है।"

उन्होंने आगे कहा कि- "हम अपने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंध को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं जो दोनों देशों के बीच फिलहाल राजनैतिक और जन संबंध की तरह उतनी अधिक प्रगाढ़ नहीं है।" अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा कि- " हम स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सहयोग की आशा करते हैं। हाल ही में किए गए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर के जरिए, खास तौर पर परंपरागत चिकित्सा के क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा।"

डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि- "दोनों देशों के बीच मज़बूत सांस्कृतिक और शैक्षणिक संबंध हमारे संबंधों में आधारशिला के रुप में कार्य करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग समझौता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम जिस पर हाल ही में हस्ताक्षर किए गए हैं, के द्वारा शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में वृद्धि होगी।" उन्होंने कहा कि- "हमने विशेषज्ञों के बीच आदान-प्रदान के जरिए भी अपने द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति जताई है।"

अंत में उन्होंने कहा कि- "प्रधानमंत्री बिसेसर और मैंने क्षेत्रीय विकास और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया है। आतंकवाद, पाइरेसी और मादक द्रव्यों की तस्करी से अंतर-राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरों पर हम समान विचारों को साझा करते हैं।"