प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

November 18, 2012
नई दिल्‍ली

कंबोडिया के लिए रवाना होने से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्तव्य

कंबोडिया के लिए रवाना होने से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के वक्तव्य का अनूदित पाठ इस प्रकार है-

“मैं आज दसवें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और सातवें पूर्वी आसियान शिखर सम्मेलन के लिए कंबोडिया रवाना हो रहा हूं।

आसियान के साथ साझेदारी हमारी “पूर्वोन्मुख नीति” का महत्वपूर्ण घटक है। यह वर्ष हमारी संवाद साझेदारी का बीसवां वर्ष और आसियान के साथ शिखर स्तरीय साझेदारी का दसवां वर्ष है। इस उपलक्ष्य में हम दिसंबर में एक विशेष शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं।

पिछले एक दशक में आसियान के साथ हमारी साझेदारी मजबूत, व्यापक और बहुआयामी हुई है। नोम पेन्ह में होने वाला शिखर सम्मेलन अगले माह होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए महत्वाकांक्षी योजना पर विचार और उसकी तैयारी का अवसर देगा जिससे भारत-आसियान रिश्ते को नवीन स्तर तक ले जाया सके। इस संदर्भ में मेरे आसियान सहयोगियो और मुझे नोम पेन्ह में भारत और आसियान के प्रतिष्ठित व्यक्ति समूहों की अनुशंसाओं की समीक्षा का अवसर प्रदान होगा।

पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सौहार्द को प्रोत्साहित करने का एक प्रमुख मंच है। इस वर्ष हम भारत सहित आसियान और इसके एफटीए साझेदारों के मध्य क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी के लिए बातचीत की तैयारी कर रहे हैं। यह मंच क्षेत्र में आपसी साझेदारी को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए भी महत्वपूर्ण मंच है।

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान मुझे विश्व के अन्य नेताओं से मिलने का अवसर प्राप्त होगा।”