प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने श्री विद्या चरण शुक्ल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री शुक्ल की पत्नी श्रीमती सरला शुक्ल को दिए गए अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री विद्या चरण शुक्ल के निधन की खबर सुनकर उन्हें बेहद दुःख हुआ है।
श्री विद्या चरण जी कांग्रेस के एक वयोवृद्ध नेता थे। श्री शुक्ल ने कई दशक तक राजनीतिक जीवन व्यतीत किया। अपने इस दीर्घकालीन राजनीतिक सफर के दौरान उन्होंने एक संसद सदस्य और केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में देश और लोगों की पूर्णभाव के साथ सेवा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्या चरण जी के निधन से उन्होंने एक बहुत प्रिय मित्र, कांग्रेस पार्टी ने एक समर्पित सदस्य और देश ने एक महत्वपूर्ण राष्ट्रवादी को खो दिया है। श्री सिंह ने कहा कि उन्हें खासतौर पर इस बात का दुःख है कि श्री शुक्ल का निधन चरमपंथी उग्रवादियों के बर्बर हमले के कारण हुआ। उनके निधन से चरमपंथी उग्रवाद को खत्म करने खिलाफ दृढ़ता के साथ जारी हमारी लड़ाई को और बल मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में परिवार के शोक संतप्त सदस्यों के प्रति ह्दय से अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं।