प्रेस विज्ञप्तियां

April 19, 2012
नई दिल्‍ली

अग्नि-5 के सफल परीक्षण प्रक्षेपण पर प्रधानमंत्री ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अग्नि-5 के सफल परीक्षण प्रक्षेपण पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन -डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों को बधाई दी है। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा है कि पूरा देश मिलकर हमारे वैज्ञानिकों का सम्‍मान कर रहा है, जिन्‍होंने हमारे देश को गौरव प्रदान किया है। डॉ. मनमोहन सिंह ने डीआरडीओ के निदेशक डॉ. सारस्‍वत को और उनकी टीम को बधाई देने के लिए स्‍वयं डॉ. सारस्‍वत से बात की।

प्रधानमंत्री का संदेश इस प्रकार है:-

"मैं डीआरडीओ और अन्‍य संगठनों के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधि‍कारियों को बधाई देता हूं, जिन्‍होंने देश की रक्षा और सुरक्षा को मजबूत करने के हमारे प्रयासों में योगदान के लिए अथक परिश्रम किया है। आज का अग्नि-5 का सफल परीक्षण प्रक्षेपण हमारे देश की सुरक्षा और तैयारियों की विश्‍वसनीयता के हमारे प्रयासों और विज्ञान के क्षेत्रों में संभावनाओं की निरंतर खोज की दिशा में एक और उपलब्‍धि है। पूरा देश मिलकर हमारे वैज्ञानिकों की उपलब्धियों का सम्‍मान कर रहा है, जिन्‍होंने हमारे देश को गौरव प्रदान किया है।"
 

वेबसाइट http://www.pmindia.nic.in से मुद्रित